scriptअन्नामलै ने तमिलनाडु सरकार से नीट पर श्वेत पत्र लाने की मांग की | Patrika News
समाचार

अन्नामलै ने तमिलनाडु सरकार से नीट पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

Annamalai on NEET

चेन्नईJul 16, 2024 / 08:29 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Annamalai on NEET

चेन्नई. भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलै ने सोमवार को अपनी मांग दोहराई कि तमिलनाडु सरकार मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ पर श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने दावा किया कि यह परीक्षा समाज के गरीब तबके के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ द्रमुक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर राजनीति कर रही है और हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि नीट आवश्यक है।

अन्नामलै ने इस वर्ष नीट को लेकर उठे विवादों का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि तमिलनाडु ने इस वर्ष नीट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जहां 59 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं….राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) नीट का आयोजन कर रही है और उच्चतम न्यायालय देख रहा है कि इसमें कहीं कोई कमी तो नहीं है। भाजपा नेता ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर नीट को लेकर राजनीति जारी रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीट का आयोजन 10 साल से हो रहा है।

इस पर एक श्वेत पत्र जारी किया जाए कि नीट से पहले और बाद में सरकारी स्कूल के कितने छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले पाए हैं। उन्होंने दावा किया कि यह आंकड़े चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) के पास उपलब्ध हैं। भाजपा नेता ने कहा, यह (आंकड़े) तमिलनाडु के लोगों को दिखाएंगे कि नीट गरीब और मध्यम वर्ग के लिए मददगार है।

Annamalai on NEET

Hindi News / News Bulletin / अन्नामलै ने तमिलनाडु सरकार से नीट पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

ट्रेंडिंग वीडियो