scriptएयर शो: चेन्नई में यातायात जाम, मेट्रो और एमआरटीएस ट्रेनें रही फुल | Patrika News
समाचार

एयर शो: चेन्नई में यातायात जाम, मेट्रो और एमआरटीएस ट्रेनें रही फुल

15 लाख लोगों ने भव्य नजारे को देखा

चेन्नईOct 07, 2024 / 06:38 pm

PURUSHOTTAM REDDY

15 लाख लोगों ने भव्य नजारे को देखा
पुरुषोत्तम रेड्डी @ चेन्नई

चेन्नई. भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित शानदार एयर शो के लिए मरीना बीच की ओर जाने वाली सभी सडक़ें बंद होने के कारण रविवार को महानगर के कई इलाकों में यातायात जाम लगा रहा। मरीना बीच के नजदीक वाले वेलचेरी-चेन्नई बीच सेक्टर में चेन्नई मेट्रो ट्रेनें और एलिवेटेड एमआरटीएस ट्रेनें यात्रियों से फुल रहीं। रेलवे स्टेशनों पर छात्रों, महिलाओं और बच्चों सहित भारी भीड़ जमा रही। हजारों लोगों ने ट्रेनों में भीड़ के बीच सफर किया तो हजारों लोग निराश होकर घर लौट गए, क्योंकि वे ट्रेन में जगह नहीं पा सके। एक छात्र विवेक ने कहा, वह वेलचेरी से सुबह आठ बजे समय से पहले घर से निकल गया था। उसके कुछ दोस्त देर से मरीना बीच के लिए निकले इसलिए वे समय पर पहुंच नहीं पाए।
15 लाख लोगों ने भव्य नजारे को देखा
एयर शो शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही वाहनों की गति धीमी हो गई थी और लंबी दूरी तक कतारें लगी हुई थीं। सुबह से ही लोग भारतीय वायुसेना की सैन्य ताकत की झलक पाने के लिए समुद्र तट पर उमडऩे लगे थे। अण्णा सालै, वालाजाह रोड और समुद्र तट की ओर जाने वाली आरके सालै पर भारी यातायात जाम लगा रहा। जाम इतना अधिक था कि कई लोग एयर शो देखने के लिए समुद्र तट पर नहीं पहुंच सके। शहर के कई इलाकों में भी कार्यक्रम के कारण यातायात जाम देखा गया क्योंकि लोगों ने समुद्र तट पर पहुंचने के लिए परिवहन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल किया। एक स्थानीय महिला राजेश्वरी ने बताया वह रॉयपेट्टा में पिछले 30 साल से रह रही है लेकिन आज तक उसने ऐसी भीड नहीं देखी। उसका कहना था कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का पल है लेकिन इतनी भीड में चलना मुश्किल हो रहा है। पुलिस की व्यवस्था ठप पड़ती नजर आ रही है।
20 लोग बेहोश हो गए

मरीना बीच पर उमड़ी भारी भीड़ में फंसकर करीब 20 लोग बेहोश हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि एयर शो दो घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चला, लेकिन पूरा कार्यक्रम तीन घंटे तक चला, जिसमें मेहमानों का आगमन सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया था। सुबह 11 बजे से लगारार मरीना बीच पर एम्बंलेंस का सायरन बजता रहा। हर आधा घंटे बाद कोई ना कोई बेहोश हो रहा था।
तेज धूप व उमस से लोग बेहाल

शनिवार को हुई जोरदार बारिश के बाद रविवार को तापमान चढ़ गया। एयर शो देखने समुद्र तट पर पहुंचे लोगों के पसीने छूटने लगे। तेज धूप और उमसभरी गर्मी से लोग पसीना पसीना हो रहे थे। तपिश ने पेड़ के नीचे बैठे लोगों को भी परेशान कर दिया। दिन बढ़ने के साथ ही धूप तल्ख होने लगी। दोपहर के समय वाहन चालक और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तपिश होने के चलते लोगों ने जलन महसूस की।हालांकि पुलिस और चेन्नई निगम अधिकारियों ने व्यापक व्यवस्था की थी और कलैवानर अरंगम और ओमंदूरर सरकारी एस्टेट में विधायकों के छात्रावास परिसर जैसे विभिन्न स्थानों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन भीड़ के कारण अंतत: जगह अपर्याप्त साबित हुई। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने वाहन कुछ किलोमीटर दूर पार्क कर एयर शो देखने के लिए मरीना बीच तक पैदल जाना पड़ा।
15 लाख लोगों ने भव्य नजारे को देखा

Hindi News / News Bulletin / एयर शो: चेन्नई में यातायात जाम, मेट्रो और एमआरटीएस ट्रेनें रही फुल

ट्रेंडिंग वीडियो