scriptदेवी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद नपा भूला फुटेरा तालाब की सफाई कराना, बिखरी पड़ी गंदगी | Patrika News
समाचार

देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद नपा भूला फुटेरा तालाब की सफाई कराना, बिखरी पड़ी गंदगी

दशहरा पर्व के दौरान देवी प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धाभाव से जिले भर के नदी-तालाबों में किया गया था

दमोहOct 19, 2024 / 07:39 pm

आकाश तिवारी


दमोह. दशहरा पर्व के दौरान देवी प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धाभाव से जिले भर के नदी-तालाबों में किया गया था। शहर के फुटेरा तालाब में बड़ी संख्या में देवी प्रतिमाएं विसर्जित हुई थीं, लेकिन दशहरा बीत जाने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने घाटों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया है। परेशानी की बात यह है कि घाट के किनारों पर देवी प्रतिमाओं के अवशेष पड़े हुए हैं। घाट पर पानी की जगह बांस और पुंआर के ढेर लगे हुए हैं। इससे तालाब की सुंदरता प्रभावित हो रही है। वहीं, घाट से तालाब का पानी भी लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि दशहरा विसर्जन के बाद नपा को तालाब से प्रतिमाओं के अवशेषों को बाहर निकालना था। साथ ही घाटों की सफाई करानी थी, लेकिन नपा अधिकारी सफाई को लेकर संजीदा नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Hindi News / News Bulletin / देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद नपा भूला फुटेरा तालाब की सफाई कराना, बिखरी पड़ी गंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो