7 ग्रामीणों को मिली आर्थिक सहायता राशि जंगली हाथियों से प्रभावित ग्रामीणों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 (4) के अनुसार आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदान की गई है। तहसील जैतहरी के प्रभारी तहसीलदार अनुपम पांडे ने बताया कि ग्राम चोलना के 2 मकान क्षति प्रभावितों, ग्राम पगना के 2, ग्राम ठेही का 1 तथा ग्राम गौरेला के 2 प्रभावित किसानों को 37 हजार 500 की राहत राशि उनके बैंक खातों में प्रेषित की गई है। जंगली हाथी से प्रभावित क्षेत्रों में क्षति के आंकलन के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में राजस्व अधिकारी शिविर लगाकर आवश्यक जानकारी संग्रहित किए हैं। जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने तथा सुरक्षात्मक आवश्यक सलाह भी ग्रामीणों को दी गई।
हाथियों ने दो घरों में की तोडफ़ोड़, फसलों को पहुंचाया नुकसान दोनों हाथी ग्राम पंचायत गोबरी के बैगान टोला में दो ग्रामीणों के घरों में तोडफ़ोड़ कर घर के अंदर रखे अनाज को अपना आहार बनाते हुए एक किसान के खेत में लगे अनाज एवं सब्जियों को नुकसान पहुंचाया। ग्राम पंचायत भवन गोवरी के मुख्य मार्ग पार कर ग्राम पंचायत गौरेला के बंधिया टोला, राजा मचान होकर रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र अनूपपुर के केकरपानी गांव के दुराही जंगल पीएफ 258, 357 में पहुंचकर कुछ देर विश्राम किया। इसके बाद ग्राम पंचायत पगना के बांकाटोला से कुदुरझोरी नाला पार कर गोबरी बीट के कक्ष क्रमांक 302 ठेंगरहा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र में दोनों हाथियों ने 17 दिनों से डेरा जमाया हुआ है।