scriptग्राहक को नहीं लौटाए 50 पैसे, अब पोस्ट ऑफिस को लौटाने होंगे 15 हजार रुपए | Patrika News
समाचार

ग्राहक को नहीं लौटाए 50 पैसे, अब पोस्ट ऑफिस को लौटाने होंगे 15 हजार रुपए

50 पैसों को हल्के में मत लिजिए, अठन्नी वापस न देने पर कोर्ट ने दिए कड़े आदेश

चेन्नईOct 23, 2024 / 05:49 pm

PURUSHOTTAM REDDY

50 पैसों को हल्के में मत लिजिए, अठन्नी वापस न देने पर कोर्ट ने दिए कड़े आदेश
चेन्नई. क्या आपने सोचा है कि किसी को 50 पैसे की कीमत 15 हजार रुपए देकर चुकानी पड़े? जी हां, ऐसा सच में हुआ है। एक पोस्ट ऑफिस को 50 पैसे वापस न करने के लिए अब उसे 15 हजार रुपए हर्जाने के तौर पर देने होंगे। चेन्नई से एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि जिसमें एक शख्स ने 50 पैसे के सिक्के के लिए पोस्ट ऑफिस पर ही मुकदमा ठोक दिया। हैरानी की बात ये है कि मुकदमे में उसकी जीत हुई और उसे 2999900 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। दरअसल, शख्स ने पोस्ट ऑफिस को 30 रुपए का भुगतान किया था, जिसमें से 50 पैसे उसे वापस मिलने थे। हालांकि, पोस्ट ऑफिस ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। मामला उपभोक्ता अदालत पहुंचा। शख्स ने अपनी दलील दी और इसके बाद अदालत ने पोस्ट ऑफिस पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उस शख्स के पैसे लौटाने का आदेश दिया।
50 पैसे की लड़ाई क्यों हुई
दिसम्बर 2023 में चेन्नई के गरुगम्बाक्कम निवासी मानसा अपना लेटर पोस्ट करने के लिए पोलीचालूर पोस्ट ऑफिस गए थे। डाक शुल्क 29.50 रुपए था लेकिन उन्होंने 30 रुपए का भुगतान किया। उन्हें यह उम्मीद थी कि पोस्ट ऑफिस क्लर्क 50 पैसे वापस करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब मानसा ने पैसे मांगे, तो क्लर्क ने कहा कि सिस्टम राशि को 30 रुपए तक राउंड ऑफ कर देता है और 50 पैसे वापस नहीं दिए जा सकते। मानसा ने इस पर आपत्ति जताते हुए यूपीआई से भुगतान करने की पेशकश की लेकिन पोस्ट ऑफिस ने तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर यूपीआई से पैसे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मानसा ने उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कर दी।
कोर्ट ने लिया फैसला
सुनवाई के दौरान मानसा ने यह तर्क दिया कि राउंड ऑफ की यह प्रथा सरकार को नुकसान पहुंचा सकती है और यह उपभोक्ता के अधिकारों का हनन हैं। पोस्ट ऑफिस ने अपनी दलील में यह कहा कि नवम्बर 2023 से डिजिटल भुगतान में दिक्कत आ रही थी और मई 2024 में इसे बंद कर दिया गया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आयोग ने यह माना कि पोस्ट ऑफिस ने सॉफ्टवेयर की खराबी के कारण अधिक पैसे लिए, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 2(47) के तहत अनुचित व्यापार व्यवहार हैं। आयोग ने पोस्ट ऑफिस को 50 पैसे के बजाय मानसा को 15,000 रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया।
50 पैसों को हल्के में मत लिजिए, अठन्नी वापस न देने पर कोर्ट ने दिए कड़े आदेश

Hindi News / News Bulletin / ग्राहक को नहीं लौटाए 50 पैसे, अब पोस्ट ऑफिस को लौटाने होंगे 15 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो