scriptस्थिर सरकार और व्यापार करने में आसानी ने भारत में विशाल निवेश अवसर पैदा किए: बिरला | Patrika News
नई दिल्ली

स्थिर सरकार और व्यापार करने में आसानी ने भारत में विशाल निवेश अवसर पैदा किए: बिरला

-लोक सभा अध्यक्ष ने आर्मेनिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक की

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 12:15 pm

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार के कारण भारत दुनिया में सबसे अधिक आर्थिक वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत में व्यापार करने में आसानी और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे की दिशा में प्रयासों को भी रेखांकित किया, जिससे दुनिया भर में भारत में रुचि पैदा हुई है।
बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया के राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष एच.ई. एलेन सिमोनियन के साथ द्विपक्षीय बैठक में यह बातें की। दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बिरला ने इस साल जिनेवा में इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) असेंबली के दौरान एच.ई. सिमोनियन के साथ अपनी पिछली बैठक को याद किया। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में, दोनों देशों के बीच राजनीतिक और संसदीय संवाद और सहयोग में वृद्धि हुई है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी के नए अवसर खुले हैं।
उन्होंने दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय मंचों पर निरंतर संवाद और सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों और दोनों संसदों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर नियमित चर्चा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संसदों के बीच सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों को और मजबूत किया जा सके। बिरला ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस वर्ष भारतीय संविधान के अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ है, जो राष्ट्र की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए भारत की संसद के दोनों सदनों में भारतीय संविधान पर दो दिवसीय विशेष चर्चा आयोजित की गई।

लैंगिक समानता का सम्मान

बिरला ने उल्लेख किया कि भारत ने हमेशा लैंगिक समानता का समर्थन किया है। नई संसद भवन में पारित पहला कानून “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” था, जो देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

Hindi News / New Delhi / स्थिर सरकार और व्यापार करने में आसानी ने भारत में विशाल निवेश अवसर पैदा किए: बिरला

ट्रेंडिंग वीडियो