‘अंबेडकर ने वंचितों और दलितों को जीने का अधिकार दिया’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी, ये नहीं पता कि मरने के बाद स्वर्ग मिलता है या नहीं लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर जी ने करोड़ों शोषितों, वंचितों और दलितों को संविधान के ज़रिए जीने का अधिकार दिया है।
खरगे ने कही ये बात
अमित शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह ने अभद्र टिप्पणी की है। यदि उनमें श्रद्धा होती तो उनके मुंह से ऐसे शब्द कभी नहीं निकलते। वहीं बाबासाहेब को लेकर यदि पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में श्रद्धा है तो रात 12.00 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संसद में संविधान की शपथ लेकर प्रवेश करते हैं। जो व्यक्ति सदन में संविधान का अपमान करें उसे कैबिनेट में बने रहने का कोई हक नहीं है।
‘निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा अमित शाह ने संसद में जो कहा, वह बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दलितों और देश के नायक, जो सबके लिए पूजनीय हैं, उनका अपमान किया है। अमित शाह ने कहा कि: आप लोग जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, इतनी बार अगर भगवान का नाम लेते तो आपको सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।BJP-RSS के लोग संविधान को नहीं मानते हैं। ये लोग मनुस्मृति को मानने वाले लोग हैं, क्योंकि उसी में स्वर्ग-नरक और जातियों के बारे में कहा और लिखा गया है।