scriptसंजय राउत ने उठाया सीएम योगी का ‘हनुमान दलित है’ वाला पुराना बयान, अश्विनी चौबे को दी ‘योगी चालीसा’ पढ़ने की नसीहत | Sanjay Raut raised old statement of CM Yogi, Advised Ashwini Choubey | Patrika News
नई दिल्ली

संजय राउत ने उठाया सीएम योगी का ‘हनुमान दलित है’ वाला पुराना बयान, अश्विनी चौबे को दी ‘योगी चालीसा’ पढ़ने की नसीहत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने अश्विनी कुमार चौबे पर निशान साधते हुए उन्हें ‘योगी चालीसा’ पढ़ने की नसीहत दी है। उन्होंने अश्विनी चौबे को नसीहत देने के लिए सीएम योही को हनुमान के खिलाफ बयान का जिक्र किया है।

नई दिल्लीApr 30, 2022 / 02:59 pm

Archana Keshri

संजय राउत ने उठाया सीएम योगी का 'हनुमान दलित है' वाला पुराना बयान, अश्विनी चौबे को दी 'योगी चालीसा' पढ़ने की नसीहत

संजय राउत ने उठाया सीएम योगी का ‘हनुमान दलित है’ वाला पुराना बयान, अश्विनी चौबे को दी ‘योगी चालीसा’ पढ़ने की नसीहत

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा था कि हनुमान को चालीसा पढ़ने के लिए किसी को गिरफ्तार किया जा रहा है। अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते। शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बालासाहेब ठाकरे को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। राउत ने कहा कि उनको बालासाहेब जी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसी बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक पूराने बयान को उठाते हुए अश्विनी चौबे को नसीहत दी है।
संजय राउत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान को उठाया है जिसमें सीएम योगी ने हनुमान को दलित बताया था। उन्होंने कहा, “हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब जरूर खुश होंगे।” उन्होंने सीएम योगी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “हनुमान दलित हैं उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं… ऐसा योगी जी का वक्तव्य था। ऐसे में आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए?
राउत ने आगे कहा, “ऐसे बयान देने वाले अगर हनुमान चालीसा की बात कर रहे हैं तो अश्विनी कुमार चौबे को एक बार फिर ‘योगी चालीसा’ पढ़नी चाहिए। महाराष्ट्र राम और हनुमान का उपासक है। आपने उनके साथ जो बेईमानी की, उस पर बालासाहेब ठाकरे की आंखों में आंसू आ गए होंगे।”

यह भी पढ़ें

बिहार: महिला कर्मचारी ने की सीएम से शिकायत, साहब कहते हैं टाइट जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ

https://twitter.com/AHindinews/status/1520295998592995328?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें, सीएम योगी ने 2018 में राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा के एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। उन्होंने कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं। सीएम योगी के इस बयान को लेकर उस समय बुहत बवाल हुआ था जिसको लेकर बाद में उन्हें सफाई भी देनी पड़ गई थी। इस मुद्दे को फिर से उठाकर संजय राउत ने अश्विनी कुमार को नसीहत देने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें

ब्रिटिश संसद में गूंजा बुलडोजर मुद्दा, भारत में JCB की सवारी करने पर विपक्षी दल ने पीएम बोरिस जॉनसन से मांगा इस्तीफा

Hindi News / New Delhi / संजय राउत ने उठाया सीएम योगी का ‘हनुमान दलित है’ वाला पुराना बयान, अश्विनी चौबे को दी ‘योगी चालीसा’ पढ़ने की नसीहत

ट्रेंडिंग वीडियो