नई दिल्ली

दिल्ली: एक शख्स ने पार की इंसानियत की सारी हदें, 6 साल की अपनी ही नातिन से करता था रेप, गिरफ्तार

दिल्ली के नांगलोई इलाके में 56 वर्षीय एक बुजुर्ग ने 6 वर्ष की अपने ही नातिन को हवस का शिकार बनाया।

नई दिल्लीAug 17, 2018 / 08:06 pm

Anil Kumar

दिल्ली: एक शख्स ने पार की इंसानियत की सारी हदें, 6 साल की अपनी ही नातिन से करता था रेप, गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से रिश्तों को तार-तार करने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। दिल्ली के नांगलोई इलाके में 56 वर्षीय एक बुजुर्ग ने 6 वर्ष की अपने ही नातिन को हवस का शिकार बनाया। बता दें कि पीड़ित बच्ची अपनी मां की मौत और फिर पिता के छोड़ने के बाद वह अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी। करीब डेढ़ महीने पहले बच्ची को उसके मामा-मामी ने उसके नाना के पास छोड़ दिया। लेकिन हसव के भुखे नाना ने अपनी नातिन की देखभाल करने के बजाए उसके साथ हर बलात्कार करने लगा। लेकिन जब मासूम बच्ची की तबीतय बिगड़ने लगी तो फिर नाना ने उसे बाल आश्रय में छोड़ने का मन बना लिया। हालांकि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक एनजीओ ने पीड़ित बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया।

दो युवकों ने ली उमर खालिद पर हमले की जिम्मेदारी, बोले- स्वतंत्रता दिवस पर उपहार देना चाहते थे

आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि सीडब्लयूसी के सामने पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसके नाना उनसे हर रोज बलात्कार करते थे। मेडिकल कराने के बाद बलात्कार की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी नाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मासूम परिवार के साथ नांगलोई में रहती थी। दो साल पूर्व मासूम की मां ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद कुछ समय तो मासूम अपने पिता के साथ रही, लेकिन बाद में पिता उसे मामा-मामी के पास छोड़कर कहीं चला गया। लेकिन कुछ समय बाद उनके मामा-मामी ने पीड़ित बच्ची को डेढ़ माह पहले उनके नाना के पास छोड़ चले गए थे। पीड़िता की नानी की काफी समय पहलेही मौत हो चुकी थी। इसी का फायदा उठाते हुए पीडिता के नाना ने बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और हर दिन बच्ची के साथ बलात्कर करने लगा। लेकिन जब बच्ची की तबियत बिगड़ने लगा तो उन्हें बाल आश्रम में छोड़ने का मन बना लिया।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली: एक शख्स ने पार की इंसानियत की सारी हदें, 6 साल की अपनी ही नातिन से करता था रेप, गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.