scriptभाई के साथ लिव इन रिलेशन में थी बहन, शादी करने को लेकर बिगड़ी बात, फिर उठाया खौफनाक कदम | live-in relationship cousin brother killed girlfriend put her body in suitcase and burnt it brother-sister Love Story | Patrika News
नई दिल्ली

भाई के साथ लिव इन रिलेशन में थी बहन, शादी करने को लेकर बिगड़ी बात, फिर उठाया खौफनाक कदम

Brother Killed Girlfriend: दिल्ली में दो दिन पहले यानी 25 जनवरी को सूटकेस में मिले अधजले शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने लड़की की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी रिश्ते में मृतका का भाई है। जो उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहता था।

नई दिल्लीJan 28, 2025 / 02:33 pm

Vishnu Bajpai

Brother Killed Girlfriend: परिवार छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी बहन...सूटकेस में मिले शव के पुलिस ने खोले राज
Brother Killed Girlfriend: दिल्ली में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पुलिस को एक सूटकेस में लड़की का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हत्या के आरोपियों को महज कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। जिसे सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है। हत्या का मुख्य आरोपी मृतका का रिश्ते में भाई है। जो उसके साथ लिव इन रिलेशन में भी था। जबकि दूसरे आरोपी ने घटना में उसका सहयोग किया है।

अधजले सूटकेस में मिला लड़की का अधजला शव

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया “दिल्ली में 25 जनवरी की आधी रात पुलिस को एक सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि गाजीपुर आईएफसी पेपर मार्केट के पास शिवाजी रोड (खोड़ा रोड) अंबेडकर चौक से केरला पब्लिक स्कूल के बीच सड़क किनारे एक सूटकेस पड़ा है। सूटकेस लगभग जल चुका है। इसलिए इसमें शव होने की संभावना है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जब सूटकेस खोला गया तो उसमें एक अधजला शव मिला। जो 25 से 35 साल की महिला का था।”

पुलिस की चार टीमों ने खंगाले क्षेत्र के सीसीटीवी

डीसीपी ने आगे बताया “अधजले सूटकेस में महिला का शव होने की सूचना से पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए। मौके पर क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेजा गया। साथ ही गाजीपुर थाने में बीएनएस की धाराएं 103 (1)/238/3 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्‍थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था।”
यह भी पढ़ें

GDA के लैंड ऑडिट में खुलासा, 24 साल से खाली पड़ी मिली 16000 वर्गमीटर जमीन, अब लॉन्च होगी नई योजना

लड़की के हत्यारोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?

डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि युवती की हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। इस दौरान एक टैक्सी कार को ट्रैक कर उसके मालिक की डिटेल निकाली गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल सूचनाएं जुटाकर पुलिस दो आरोपियों तक पहुंची। उन्हें गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी 22 साल के अमित तिवारी और 20 साल के अनुज कुमार शर्मा उर्फ भोला के रूप में हुई है। अमित स्‍थायी रूप से शिवा ग्लोबल सिटी-IV मेन रोड डेयर स्कैनर, थाना बादलपुर दादरी नोएडा का रहने वाला है।

रिश्ते में बहन के साथ लिव इन रिलेशन में था आरोपी

डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित तिवारी है। जो मृतका का रिश्ते में भाई है और मृतका के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था। अमित 12वीं तक पढ़ा है और पेशे से टैक्सी चालक है। वहीं दूसरा आरोपी अनुज 8वीं तक पढ़ा है और वेल्डिंग मैकेनिक है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि वह नवंबर 2024 से ‌रिश्ते में बहन (मृतका) के साथ खोड़ा कॉलोनी में लिव इन रिलेशन में रह रहा था।
यह भी पढ़ें

मौसम फिर बदल रहा चाल, 28,29 और 30 जनवरी का अलर्ट जारी, IMD की नई भविष्यवाणी

अब वह अमित पर अपना परिवार छोड़कर उसके साथ पति की तरह रहने का दबाव बना रही थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि ऐसा नहीं करने पर मृतका उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसीलिए उसने उसकी हत्या को अंजाम दिया। इसमें अनुज शर्मा ने साजिश के तहत शव जलाने में उसकी मदद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / New Delhi / भाई के साथ लिव इन रिलेशन में थी बहन, शादी करने को लेकर बिगड़ी बात, फिर उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो