अधजले सूटकेस में मिला लड़की का अधजला शव
पूर्वी दिल्ली के
डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया “दिल्ली में 25 जनवरी की आधी रात पुलिस को एक सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि गाजीपुर आईएफसी पेपर मार्केट के पास शिवाजी रोड (खोड़ा रोड) अंबेडकर चौक से केरला पब्लिक स्कूल के बीच सड़क किनारे एक सूटकेस पड़ा है। सूटकेस लगभग जल चुका है। इसलिए इसमें शव होने की संभावना है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जब सूटकेस खोला गया तो उसमें एक अधजला शव मिला। जो 25 से 35 साल की महिला का था।”
पुलिस की चार टीमों ने खंगाले क्षेत्र के सीसीटीवी
डीसीपी ने आगे बताया “अधजले सूटकेस में महिला का शव होने की सूचना से पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए। मौके पर क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेजा गया। साथ ही गाजीपुर थाने में बीएनएस की धाराएं 103 (1)/238/3 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था।” लड़की के हत्यारोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?
डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि युवती की हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। इस दौरान एक टैक्सी कार को ट्रैक कर उसके मालिक की डिटेल निकाली गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल सूचनाएं जुटाकर पुलिस दो आरोपियों तक पहुंची। उन्हें गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी 22 साल के अमित तिवारी और 20 साल के अनुज कुमार शर्मा उर्फ भोला के रूप में हुई है। अमित स्थायी रूप से शिवा ग्लोबल सिटी-IV मेन रोड डेयर स्कैनर, थाना बादलपुर दादरी नोएडा का रहने वाला है।
रिश्ते में बहन के साथ लिव इन रिलेशन में था आरोपी
डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित तिवारी है। जो मृतका का रिश्ते में भाई है और मृतका के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था। अमित 12वीं तक पढ़ा है और पेशे से टैक्सी चालक है। वहीं दूसरा आरोपी अनुज 8वीं तक पढ़ा है और वेल्डिंग मैकेनिक है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि वह नवंबर 2024 से रिश्ते में बहन (मृतका) के साथ खोड़ा कॉलोनी में लिव इन रिलेशन में रह रहा था। अब वह अमित पर अपना परिवार छोड़कर उसके साथ पति की तरह रहने का दबाव बना रही थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि ऐसा नहीं करने पर मृतका उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसीलिए उसने उसकी हत्या को अंजाम दिया। इसमें अनुज शर्मा ने साजिश के तहत शव जलाने में उसकी मदद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।