scriptमेरे बयान को गलत पेश किया, हम आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी | My statement was misrepresented, we will take reservation beyond 50 percent: Rahul Gandhi | Patrika News
नई दिल्ली

मेरे बयान को गलत पेश किया, हम आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी

-वाशिंगटन में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण पर दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष की सफाई

-पहले कहा: निष्पक्ष स्थान बनने पर आरक्षण समाप्त करने पर सोचा जाए….अभी भारत ऐसा स्थान नहीं है

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 04:18 pm

Shadab Ahmed

वाशिंगटन के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका के वाशिंगजट में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण पर दिए एक बयान पर विवाद छिड़ गया है। इसके बाद राहुल गांधी ने खुद सफाई देते हुए कहा, किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं, लेकिन मैं साफ कर दूं- मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। हम आरक्षण को 50 फीसदी की सीमा से आगे लेकर जाएंगे।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से आरक्षण और संविधान पर खतरे को लेकर भाजपा पर हमलावर रहे हैं। साथ ही जातिगत जनगणना की पैरवी भी करते रहे हैं।
Rahul Gandhi
वाशिंगटन के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के बीच राहुल गांधी

राहुल ने इस तरह से आरक्षण के मुद्दे पर रखी बात

दरअसल, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर पूछे एक सवाल पर राहुल ने कहा कि भारत सरकार को 70 नौकरशाह चलाते हैं, ये वे लोग हैं जो लगभग सभी वित्तीय निर्णय लेते हैं। इनमें एक आदिवासी, तीन दलित और तीन ओबीसी हैं और शायद एक अल्पसंख्यक। जबकि दलितों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को मिलाकर आबादी का 73 प्रतिशत होते हैं। लेकिन भारत सरकार में 90 प्रतिशत जनसंख्या को उन पदों का 10 प्रतिशत से भी कम हिस्सा मिलता है, जो यह तय करते हैं कि पैसा कैसे खर्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वास्तविक वित्तीय आंकड़ों को देखें तो आदिवासियों को 100 रुपए में से केवल 10 पैसे, दलितों और ओबीसी को करीब 5-5 रुपए मिलता है। वास्तविकता यह है कि उन्हें भागीदारी का अवसर नहीं मिल रहा है। समस्या यह है कि भारत के 90 प्रतिशत लोग भाग नहीं ले पा रहे हैं। इसी तरह भारत के के शीर्ष 200 उद्यमियों में से केवल एक ओबीसी होगा। जबकि ओबीसी भारत की 50 प्रतिशत जनसंख्या हैं। यही इस समय की सबसे बड़ी समस्या है। इसका समाधान नहीं कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि आरक्षण ही एकमात्र साधन नहीं है और भी साधन हैं। लेकिन हमें आरक्षण को समाप्त करने के बारे में तभी सोचना चाहिए जब भारत एक निष्पक्ष स्थान बन जाए और अभी भारत एक निष्पक्ष स्थान नहीं है।

Hindi News / New Delhi / मेरे बयान को गलत पेश किया, हम आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो