– हनुमानगढ़ी के लड्डू का जीआई पंजीकरण के लिए हुआ आवेदन स्वीकार
– प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी के आंगन में एक और खुशी
– स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए योगी सरकार का प्रयास
नई दिल्ली•Jan 11, 2024 / 09:49 pm•
anurag mishra
Ayodhya
अनुराग मिश्रा
अयोध्या। तिरुपति के लड्डू प्रसाद की तरह अयोध्या के हनुमानगढ़ी के लड्डू को भी जल्द ही जीआई टैग मिलने की संभावना है। इसके लिए चेन्नई स्थित जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) कार्यालय में प्रस्ताव भेजा है, जहां इसे स्वीकार कर लिया गया है। इससे हनुमान गढ़ी के हलुवाई समाज में भी हर्ष का माहौल है। गौरतलब है कि सीएम योगी प्रदेश के सभी जिलों के स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट काफ़ी पॉपुलर हुआ। सीएम योगी ने इस बारे अफ़सरों की लगातार बैठक भी ली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने की बात भी कही।
Hindi News / New Delhi / तिरुपति के लड्डू प्रसाद की तरह हनुमानगढ़ी के लड्डू को भी मिलेगा जीआई (Geographical Indication) टैग