scriptIND vs NZ : न्यूजीलैंड से हारने के बाद छलका इस दिग्गज बल्लेबाज का दर्द, कहा- इस एक वजह हारे मैच | ind vs nz why team india lost even after scoring 309 runs against kiwi team Shreyas Iyer told the reason | Patrika News
नई दिल्ली

IND vs NZ : न्यूजीलैंड से हारने के बाद छलका इस दिग्गज बल्लेबाज का दर्द, कहा- इस एक वजह हारे मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सीरीज के पहले वनडे मैच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का हार के बाद दर्द छलका है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम अधिक दबाव बना सकती थी और शुरुआत में कीवियों पर अंकुश लगाने का प्रयास भी किया था। लेकिन, बल्लेबाज टॉम लाथम ने सफलतापूर्वक भारत के स्कोर का पीछा करते सात विकेट से जीत दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम लाथम को पहले ही आउट कर लेते तो परिणाम कुछ और होता।

नई दिल्लीNov 26, 2022 / 10:06 am

lokesh verma

ind-vs-nz-why-team-india-lost-even-after-scoring-309-runs-against-kiwi-team-shreyas-iyer-told-the-reason.jpg

न्यूजीलैंड से हारने के बाद छलका इस दिग्गज बल्लेबाज का दर्द, कहा- इस एक वजह हारे मैच।

India vs New Zealand Odi Series : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सीरीज के पहले वनडे मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का हार के बाद दर्द छलका है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम अधिक दबाव बना सकती थी और शुरुआत में कीवियों पर अंकुश लगाने का प्रयास भी किया था। लेकिन, बल्लेबाज टॉम लाथम ने शुक्रवार को ईडन पार्क में न्यूजीलैंड को 307 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने में सात विकेट से जीत दिलाई। अय्यर ने भारत की पहली पारी में 50 ओवर में 306/7 के कुल स्कोर में 76 गेंदों में 80 रन बनाए थे। मेहमानों ने 19.5 ओवरों में मेजबान टीम को 88/3 पर कर दिया था। इससे पहले कि लाथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 145 का करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस मैच से यही सीख होगी कि अगर हमें लाथम का विकेट मिलता तो हम थोड़ा और दबाव बना सकते थे। लाथम ने जिस तरह शुरुआत दी थी, अगर उस स्थिति में उस पर अंकुश लगता तो निश्चित तौर पर परिणाम कुछ और होते। उन्होंने कहा कि अगर उस समय, हमने क्षेत्ररक्षकों को आक्रमण की स्थिति में रखा होता या उनके स्कोरिंग को रोकते तो दबाव बन जाता और मैच में कुछ बदलाव आ सकते थे।

’50 ओवर के मैच में हर समय ऊर्जावान रहना आसान नहीं’

अय्यर ने कहा कि लेकिन यह अब एक सीख है और हम अगले मैच में देखेंगे कि कितना सुधार कर सकते हैं, क्योंकि 50 ओवरों में हर समय ऊर्जा बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन वह साझेदारी भी 200 के पार चली गई। लाथम ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ चौथे विकेट के लिए 165 गेंदों पर नाबाद 221 रन की साझेदारी की, जो सही सहयोगी थे और सात विकेट और 17 गेंद शेष रहते हुए कुल स्कोर का पीछा करने के लिए नाबाद 94 रन बनाए।

यह भी पढ़े – कप्तान धवन दूसरे वनडे में करेंगे कई बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री

लाथम ने एक ही ओवर पलट दिया मैच

उन्होंने कहा कि उन दोनों ने शानदार पारियां खेलीं। उन्हें पता था कि किस गेंदबाज को एक खास समय पर निशाना बनाना है। जिस तरह से लाथम ने उस ओवर में अटैक किया, उससे उनकी गति पूरी तरह से बदल गई। वह उस साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहते थे। चूंकि वे इतने सालों से एक साथ खेल रहे थे। मुझे यकीन है कि वे अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में बहुत करीब से जानते हैं।

‘एक विकेट मिलता तो बना सकते थे दबाव’

उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि उनकी साझेदारी ने मैच को पूरी से बदल कर रख दिया। यह हमारे लिए भी एक विकेट हासिल करने का महत्वपूर्ण चरण था। अगर हमें एक विकेट मिलता, तो हम उन पर दबाव बना सकते थे।

यह भी पढ़े – रमीज राजा बोले- भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आया तो हम वर्ल्ड कप में नहीं जाएंगे

Hindi News / New Delhi / IND vs NZ : न्यूजीलैंड से हारने के बाद छलका इस दिग्गज बल्लेबाज का दर्द, कहा- इस एक वजह हारे मैच

ट्रेंडिंग वीडियो