संसद में स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
आज संसद में प्रश्नकाल के दौरान कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर सरकार ने बताया कि अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट 14 देशों में पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि भारत में अब तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि नया वेरिएंट भारत तक न पहुंचे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दुनियाभर में नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी की है। विदेशों से आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्हें पिछले 14 दिनों की टैवल हिस्ट्री भी बतानी होगी। ऐसे यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा, रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें अपने घर में क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए जाएंगे।
इसके साथ ही बंदरगाहों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। वहीं संदिग्ध कोरोना केसों का जीनोम सिक्वेंसिंग कराया जा रहा है। सरकार की पूरी तैयारी और कोशिश है कि नया वेरिएंट भारत में न पहुंचे। इसके साथ ही सरकार कोरोना टीकाकरण पर खास जोर दे रही है। वहीं कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर भी अगले 2-3 हफ्ते में फैसला लिया जा सकता है।