जो बोओगे वही काटोगे, हरीश रावत के बागी तेवर पर सीएम कैप्टन की प्रतिक्रिया
पुलिस को आईईडी ब्लास्ट का शक बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एक पत्र लिखकर पंजाब सरकार से घटना का ब्योरा देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि यह आईईडी ब्लास्ट हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की शुरूआती जांच में यह सामने आ रहा है कि इस धमाके में जिस शख्स का शव क्षत-विक्षत हो गया, वह कोई संदिग्ध है। हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है।
वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने विस्फोट में घायल हुए लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, आज राज्य में राजनीतिक एजेंडे के नाम पर डर फैलाया जा रहा है। वोटों के ध्रुवीकरण के लिए निर्दोष लोग मारे जाते हैं, ये कतई सही नहीं है।