scriptSL vs AUS: श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल | Sri Lanka vs Australia steve smith injures elbow ahead of for SL tour, Matthew Kuhnemann nursing thumb surgery | Patrika News
क्रिकेट

SL vs AUS: श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

Sri Lanka vs Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि चोट के बावजूद स्टीव स्मिथ इस सप्ताह के अंत में दुबई में टेस्ट टीम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके बाद आगे के विशेषज्ञ इनपुट मिलेंगे और अपडेट के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 04:57 pm

satyabrat tripathi

steve smith
Sri Lanka vs Australia: टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सप्ताह के अंत में स्टीव स्मिथ के दुबई में प्री-टूर कैंप में शामिल होने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए फील्डिंग करते समय स्टीव स्मिथ को दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी। सिडनी थंडर के खिलाफ यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी बताया कि बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन अपने अंगूठे में हुए फ्रैक्चर की सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं, जबकि नियमित कप्तान पैट कमिंस के बाएं टखने के दर्द की रिकवरी पर विशेषज्ञ की सलाह के बाद निगरानी जारी रहेगी। रविवार को उन्हें अपने दाहिने हाथ पर कोहनी का ब्रेस पहने देखा गया, जहां 2019 में उनका ऑपरेशन हुआ था।
यह भी पढ़ें

Australian Open 2025: रोहन बोपन्ना और झांग शुआई की मिश्रित युगल जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंची

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि चोट के बावजूद स्टीव स्मिथ इस सप्ताह के अंत में दुबई में टेस्ट टीम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके बाद आगे के विशेषज्ञ इनपुट मिलेंगे और अपडेट के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।
कुहनेमन के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि जब तक उनके अंगूठे का फ्रैक्चर ठीक नहीं हो जाता, तब तक वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, “अगर उनकी प्रगति अच्छी रही तो वह श्रीलंका में टीम में शामिल होने के उद्देश्य से इस सप्ताह गेंदबाजी फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।”
कुहनेमन ने 2023 की शुरुआत में भारत दौरे पर तीन टेस्ट खेले थे और एक बार पांच विकेट भी लिए थे। उसके बाद से वह टीम से बाहर थे। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की दो मैचों की टेस्ट सीरीज 29 जनवरी को गॉल में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा मैच 6 फरवरी को उसी स्थान पर शुरू होगा। इसके बाद कोलंबो में 12 और 14 फरवरी को दो वनडे मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा होंगे आमने-सामने? BCCI के एक्शन के बाद सौराष्ट्र के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुआ ऑलराउंडर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनाए गए पैट कमिंस बाएं टखने में बढ़े हुए दर्द से उबर रहे हैं, जोकि टेस्ट समर के दौरान अधिक कार्यभार के कारण बढ़ गया था। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत से 3-1 से सीरीज जीती थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs AUS: श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

ट्रेंडिंग वीडियो