ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार को मिलावटी करार देते हुए आरोप लगाया कि वह नोटबंदी जैसे फैसलों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का गलत प्रबंधन कर रही है और विपक्ष को चुप करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में भाजपा के लिए ‘नो एंट्री’ होगी। भाजपा का हारना सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा में बंगाल में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार मिलावटी है, उन्होंने नोटबंदी जैसे विनाशकारी फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है, ये एक हड़ा घोटाला था। देश के नागरिक केंद्र की जनविरोधी सरकार से तंग आ चुके हैं।
बता दें, ममता बनर्जी दो दिवसीय जंगल महल इलाके के दौरे पर हैं। पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी बांकुड़ा के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने जिले के टीएमसी कार्यक्रताओं को सक्रिय होने का आह्वान भी किया। उन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं को घर से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “आप हार गए तो क्या हुआ? हम चाहते हैं कि आप लोगों के साथ रहें। बीजेपी-सीपीएम को यहां से एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए।” उन्होंने आश्वासन दिया कि पुरुलिया में फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी। एयरपोर्ट बनेगा। रघुनाथपुर में 72,000 करोड़ रुपये का उद्योग होगा।