scriptझारखंड में एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर भेजेगी भाजपा सरकारः शाह | Patrika News
नई दिल्ली

झारखंड में एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर भेजेगी भाजपा सरकारः शाह

– गृहमंत्री अमित शाह ने झामुमो-कांग्रेस सरकार पर आदिवासियों का रोजगार घुसपैठियों को बांटने का लगाया आरोप

– गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के झरिया एवं बाघमारा विधानसभा में की जनसभा कर जनता से की एनडीए सरकार बनाने की अपील

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 03:02 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली/रांची। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को झारखंड के झरिया और बाघमारा में जनसभाओं को संबोधित कर घुसपैठ के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि झारखंड के अंदर घुसपैठ सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार झारखंड में घुसपैठियों का स्वागत लाल कालीन बिछा कर करती है। झारखंड सरकार इन घुसपैठियों को हमारे युवाओं की रोजी-रोटी भी बांट रही है। ये घुसपैठिए आदिवासी बहन-बेटियों से दूसरी और तीसरी शादी कर उनकी जमीनें हड़पते है। झारखंड की जनता भाजपा की सरकार बना दे तो एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर राज्य की सरहदों से बाहर किया जाएगा और किसी भी घुसपैठिए को राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
जनता से भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने झारखंड में आदिवासियों की जनसंख्या घटने के मुद्दे को लेकर राज्य की इंडी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर आलोचना की।
शाह ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने इतने घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं कि उनके नेताओं के घरों से कैश में 350 करोड़ रुपए मिलते हैं। ये पैसे जो इंडी गठबंधन के नेताओं ने अपने घरों में भरे है, ये सारे पैसे झराखंड की जनता के और यहां के युवाओं के हैं।झारखंड की जनता एक बार राज्य में भाजपा की सरकार बना दे, इन भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई करके झारखंड की जनता से लूटा हुआ पैसा वापस लेकर राज्य सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा।
गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ‘खटा-खट’ घोषणाएं तो कर रहे हैं लेकिन वो कभी पूरी नहीं होंगी और अब तो ये बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मान ली है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक गारंटी पत्थर की लकीर है।

Hindi News / New Delhi / झारखंड में एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर भेजेगी भाजपा सरकारः शाह

ट्रेंडिंग वीडियो