बता दें कि हाल ही में टीएमसी ने एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर में उनके चुनाव प्रचार को बाधित किया। वहीं राज्य में निकाय चुनाव से पहले पिछले एक महीने में दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच कई झड़पें हुई हैं। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने आज विरोध करने का ऐलान किया था।
मीटिंग में उठा सयोनी की गिरफ्तारी का मुद्दा
विरोध प्रदर्शन में टीएमसी सांसदों ने यूथ टीएमसी अध्यक्ष सयोनी घोष की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ ही सांसदों ने गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान सयोनी की गिरफ्तारी को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। जानकारी के मुताबिक सयोनी पर एक बीजेपी कार्यकर्ता को जान से मारने का प्रयास करने का आरोप है। उनके खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 153 के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि सायोनी घोष ने एक जनसभा में कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश की। इस मामले में अगरतला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इन सभी मुद्दों को लेकर टीएमसी सांसद प्रदर्शन कर रहे थे और गृह मंत्री से मिलने का समय मांग रहे थे। वहीं अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया।