scriptदिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बाद अब कोहरे का असर | After air pollution in Delhi-NCR, now the effect of fog | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बाद अब कोहरे का असर

– कई उड़ाने प्रभावित, हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्लीDec 25, 2023 / 09:08 pm

Suresh Vyas

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बाद अब कोहरे का असर

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बाद अब कोहरे का असर

नई दिल्ली। दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण के साथ कोहरे व कड़ाके की ठंड जनजीवन प्रभावित करने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बड़े दिन (क्रिसमस) की शुरुआत घने कोहरे और हाड़कम्पा देने वाली ठंड के साथ हुई। कोहरे के कारण कम हुई दृश्यता का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा और कई विमानों के आगमन-प्रस्थान में देरी के साथ सात उड़ानों को जयपुर व एक को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा।

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इधर, दोपहर तक मौसम खुलने व हवा चलने की वजह से दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सोमवार को मामूली सुधार दर्ज हुआ, लेकिन एक्यूआई 400 अंकों के आसपास ‘बेहद खराब’ स्थिति में बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता लगभग शून्य रही। इससे विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन ने विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए सीएटी-3 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) लागू किया है। हवाई अड्डे की ओर से एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि बिना सीएटी-3 सुविधा वाले विमानों की उड़ानें प्रभावित हो सकती है। यात्रियों से सम्बन्धित एयरलाइंस से उड़ानों के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी गई है।

कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी के मद्देनजर कई एयरलाइन्स ऑपरेटर्स ने यात्रियों को कोहरे के कारण प्रस्थान व आगमन में देरी की सम्भावना का अलर्ट जारी करते हुए उड़ान स्थिति के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी है।

ठंड ने ठिठुराया

पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गलन बढ़ गई है। दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली के आसपास कई इलाकों का तापमान 6 से 10 डिग्री के बीच रहा।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बाद अब कोहरे का असर

ट्रेंडिंग वीडियो