scriptराष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए तैयार होगा रोडमैप | Patrika News
नई दिल्ली

राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए तैयार होगा रोडमैप

गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सातवें नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजीज कांफ्रेंस 2024 का किया उद्घाटन

गृहमंत्री ने इंटेलीजेंस ब्यूरो के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जिन्होंने कर्तव्य निभाते दी देश के लिए जान

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 04:32 pm

Navneet Mishra

amit shah indore traffic plan indore police

amit shah indore traffic plan indore police

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में दो-दिवसीय नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजीज कांफ्रेंस 2024 का उद्घाटन किया। इसके पहले, गृह मंत्री ने शहीदस्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) के उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में लिए गए निर्णय पर अमल की दिशा में गृह मंत्री ने आज सिफारिशों के डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया। इस डैशबोर्ड को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने विकसित किया है।
इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के शीर्ष नेतृत्व के साथ रोडमैप तैयार किया जाएगा।
नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजीज कांफ्रेंस के आयोजन की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन के दौरान की थी। इस सम्मेलन का उद्देश्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, युवा पुलिस अधिकारियों और विशेषीकृत क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श के जरिए प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का हल प्राप्त करना है। वर्ष 2020 में आयोजित पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सम्मेलन को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया था।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में पूरे देश से 750 से ज्यादा अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बंडी संजय कुमार, गृह सचिव गोविंद मोहन, अतिरिक्त, उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भी भाग ले रहे हैं।
Red Heart

Hindi News / New Delhi / राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए तैयार होगा रोडमैप

ट्रेंडिंग वीडियो