scriptजानिए किसके हुनर को देख राष्ट्रपति ने कहा अब ये ‘आर्ट वर्क’ यहीं रहेगा | President likes wajid ali's amazing artwork | Patrika News
New Category

जानिए किसके हुनर को देख राष्ट्रपति ने कहा अब ये ‘आर्ट वर्क’ यहीं रहेगा

शहर के आर्टिस्ट वाजिद खान का आर्ट वर्क  पसंद आया प्रणब मुखर्जी को

Mar 16, 2016 / 12:00 pm

Shruti Agrawal

Artwork

Artwork

इंदौर। राष्ट्रपति भवन में जारी फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन में प्रदर्शित शहर के आर्टिस्ट वाजिद खान का आर्ट वर्क ‘राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी’ को इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा कि अब ये हमेशा के लिए राष्ट्रपति भवन में ही रहेगा। 

उल्लेखनीय है, वाजिद खान ने ये आर्टवर्क प्लाय के ऊपर ‘हथाोडि़यों, पेचकस, कीलों और स्क्रू’ से बनाया है। इसमें ‘राष्ट्रपति भवन’ की आकृति बनाई गई है, जिसे राष्ट्रपति भवन में 12 से 19 मार्च तक चलने वाले ‘फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन’ में प्रदर्शित किया गया है। ये फेस्टिवल सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तहत नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने आयोजित किया है। इस फाउंडेशन का उद्देश्य युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करना है।

Hindi News / New Category / जानिए किसके हुनर को देख राष्ट्रपति ने कहा अब ये ‘आर्ट वर्क’ यहीं रहेगा

ट्रेंडिंग वीडियो