ये भी पढ़ें- विदाई से पहले ही विधवा हुई दुल्हन, कार सजवाने ले जाते वक्त दूल्हे की कार बिजली के खंभे से टकराई
मंत्री के सामने निकले बीजेपी विधायक के आंसू
नीमच में बुधवार को मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई थी जिसमें मनासा से बीजेपी विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान कोरोना से बिगड़ते हालातों और अस्पतालों में बिगड़ती व्यवस्थाओं पर बात करते करते मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में जिस तरह की व्यवस्थाएं होनी चाहिए और जिस तरह का इलाज मरीजों को मिलना चाहिए वैसा नहीं हो रहा है। विधायक मारू ने आगे कहा कि एक महिला उनसे मिली थी जो बीमार थी और जब उन्होंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा तो वो रोने लगी और कहा मैं यहीं मर जाऊंगी लेकिन जिला अस्पताल इलाज के लिए नहीं जाऊंगी। महिला की ये बात सुनकर विधायक का मन काफी दुखी हुआ। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जनता की पीड़ा देखकर उनका मन काफी दुखी है और बीते कई दिनों से वो इसे लेकर परेशान हैं। इसी बात को लेकर बैठक के दौरान उनका मन भर आया और आंसू छलक पड़े।
देखें वीडियो- पिता की मौत का गम और सिस्टम की प्रताड़ना का शिकार हुआ बेटा