scriptअज्ञातवास के समय पांडवों ने केदारेश्वर शिवलिंग को किया था स्थापित | Pandavas had established Kedareshwar Shivling at the time of exile | Patrika News
नीमच

अज्ञातवास के समय पांडवों ने केदारेश्वर शिवलिंग को किया था स्थापित

– महाभारत कालीन से यह स्थान केदारेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है

नीमचJul 21, 2022 / 01:11 pm

Virendra Rathod

अज्ञातवास के समय पांडवों ने केदारेश्वर शिवलिंग को किया था स्थापित

अज्ञातवास के समय पांडवों ने केदारेश्वर शिवलिंग को किया था स्थापित

नीमच। शहर से करीब ७५ किलोमीटर दूर रामपुरा और गांधी सागर के बीच केदारेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर स्थित है। केदारेश्वर में पांडवों ने यहां अज्ञातवास का समय बिताया था। इस दौरान ही इस स्थान पर भीम ने शिवलिंग स्थापित किया। इसी स्थान पर द्रोपदी ने नागचंपा के करीब 11 पौधे लगाए थे।

अज्ञातवास के समय पांडवों ने केदारेश्वर शिवलिंग को किया था स्थापित

उल्लेखनीय है कि महाभारत कालीन यह स्थान केदारेश्वर महादेव मंदिर के नाम से पहचाना जाता है। इस प्राचीन मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्घालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। रामपुरा और गांधी सागर के बीच केदारेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर स्थित है। यह तहसील रामपुरा से करीब 12 किमी और ग्राम पंचायत सालरमाला से करीब 3 किमी दूर स्थित है। प्रकृति की गोद में केदारेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ी की तलहटी में है। यहां का नयनाभिराम दृश्य बरबस ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। यहां पर सालभर झरना बहता है और शिवलिंग का अनवरत जलाभिषेक होता है। मंदिर के अस्तित्व के दौरान से पूजा-अर्चना का दायित्व संभाल रहे पुजारी परिवार के सदस्य पुजारी गिरधारी नाथ योगी और भाई शंभूनाथ योगी ने बताया कि रामपुरा और आसपास का क्षेत्र पूर्व में होलकर रियासत के अधीन रहा। देवी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर परिसर में धर्मशालाओं का निर्माण कराया था। क्षेत्र के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार देवी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर परिसर में धर्मशालाओं का निर्माण कराया। कालांतर में अष्टधातु की जलाधारी, नाग और मुकुट भेंट किया था।

Hindi News / Neemuch / अज्ञातवास के समय पांडवों ने केदारेश्वर शिवलिंग को किया था स्थापित

ट्रेंडिंग वीडियो