बत दें कि, महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डीएसपी सुनील तालान और राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 23.11.2024 को नकुल जैन पिता नन्द कुमार जैन पता 106 राजस्व कालोनी नीमच से 1,25,000 रुपए नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा।
यह भी पढ़ें- आलमी तब्लीगी इज्तिमा : न हिंदू न मुस्लिम शर्त सिर्फ एक, रियायत पर देना होगा सामान, गुटखा-तंबाकू रहेगा बेन इस काम की मांगी रिश्वत
बताया जा रहा है कि रिश्वत की ये रकम शोरूम निर्माण में MOS का उल्लंघन में कारवाई नहीं करने के एवज में मांगी गई थी। यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम पर मांगी गई थीं। खास बात ये है कि पार्षद की सहमति भी इसमें थी। आज जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर से एमपी के इस शहर के हर थाने में खुलेगी साइबर हेल्प डेस्क, ऐसी शिकायतें दर्ज होंगी, CM के निर्देश पर एक्शन लोकायुक्त ने शुरु की कार्रवाई
साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र जांच में लिया गया। कारवाई जारी है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम समेत 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।