नीमच

जल्द ही नीमच के हवाई अड्डे में उड़ते दिखेंगे हेलीकॉप्टर

– पायलट ट्रेनिंग सेंटर का होगा शुभारंभ- 12 हेलीकॉप्टर से मि

नीमचOct 29, 2022 / 07:41 pm

Virendra Rathod

जल्द ही नीमच के हवाई अड्डे में उड़ते दिखेंगे हेलीकॉप्टर

नीमच। जिला मुख्यालय की हिंगोरिया व बागपिपल्या गांव रोड पर स्थित हवाई पट्टी पर अगले वित्तीय वर्ष 2023 अर्थात मार्च माह अंत तक हेलीकॉपटर से पायलेट ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने निजी कंपनी को २५ साल के लिए हवाई पट्टी लीज पर दी है। जहां निजी कंपनी द्वारा करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से टे्रनिंग सेंटर की तैयारी की जा रही है। अमेरिका से 12 हेलीकॉप्टर लाए जाएंगे। इससे युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी। विधायक के प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 850 करोड़ रुपए की मंजूरी हवाई पट्टी बाउंड्रीवाल व रनवे रिन्युअल के लिए विकसित करने में देकर यह सौगात दी है।

ट्रेनिंग सेंटर नीचम में शुरू होगा, जिसकी तैयारी करीब शुरू हो गई है। करीब 1600 करोड़ क प्रोजेक्ट में अलग-अलग कंपनियां अपना काम करेगी। पायलट ट्रेनिंंग के लिए चम्स एविएशन फ्लाइंग कंपनी की रनवे लीज पर दिया है। कंपनी के अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद हवाई पट्टी को ट्रेनिंग के लिए उपयुक्त मानते हुए यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिए है। इसमें ट्रेनिंग सेंटर के लिए बड़े हॉल का निर्माण हो चुका है। कंपनी द्वारा अन्य तैयारियां की जा रही है।

कंपनी अमेरिका से हेलीकॉप्टर लाने की तैयारी में
यह प्रोजेक्ट 1600 करोड़ रुपए का है। इसमें अलग-अलग कंपनी को काम सौंपा है। ट्रेनिंग के लिए चम्स एविएशन फ्लाइंग कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए हवाई पट्टी क्षेत्र में कपंनी हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर रखने का रोड, ट्रेनी पायलेट के लिए छात्रालय और कार्यालय का निर्माण कर रही है। कंपनी के अधिकारी अमेरिका से १२ हेलीकॉप्टर लाएंगे। उम्मीद है कि दिसंबर माह अंत तक ट्रेनिंग सेंटर शुरू हो जाएगा। बाउंड्रीवाल व रनवे का काम जल्द ही शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे है।

7 करोड़ रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी करेगा बाउंड्रीवाल
ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए मैं करीब पांच साल से प्रयासरत था, मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा था। जिसको मंजूरी मिल गई है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिए चारो तरफ बाउंड्रीवाल व रनवे रिन्युअल का प्रस्ताव बनाकर दिया था। प्रदेश सरकार ने बाउंड्रीवाल के लिए करीब 7 करोड़ तथा रनवे के रिन्युअल के लिए करीब 2.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने के साथ निर्माण शुरू हो जाएगा। सरकार के माध्यम से यहां पर करीब 850 करोड़ की सहायता हवाई पट्टी विकसित करने के लिए मंजूर हुई है। फिलहाल ट्रेनिंग सेंटर और एयर क्रॉफ्ट रखने के लिए बड़ा हॉल तैयार हो गया है। अगले वित्तीय वर्ष तक पूरी तरह ट्रेनिंग सेंटर शुरू हो जाएगा।
– दिलीप सिंह परिहार, विधायक नीमच।

Hindi News / Neemuch / जल्द ही नीमच के हवाई अड्डे में उड़ते दिखेंगे हेलीकॉप्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.