scriptNDA में महिलाओं को भी मिलेगा दाखिला, सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार ने कहा | Women will be admitted in NDA, Center told Supreme Court | Patrika News
राष्ट्रीय

NDA में महिलाओं को भी मिलेगा दाखिला, सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार ने कहा

केन्द्र सरकार की ओर से एडवोकेट ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट में कहा कि सेना के तीनों धड़ों से बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब महिलाओं को भी एनडीए में एंट्री दी जाएगी।

Sep 08, 2021 / 03:38 pm

सुनील शर्मा

SC question to Center on vaccination, what's view on digital divide?

SC question to Center on vaccination, what’s view on digital divide?

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि भारत से सशस्त्र बलों में स्थाई कमीशन के लिए अब महिलाएं भी नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में भर्ती हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और भारतीय सेना को महिलाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती नहीं देने के कारण फटकारा था। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने इस वर्ष होने वाली परीक्षा में भी महिलाओं को बैठने की अनुमति देने के निर्देश दिए थे।
केन्द्र सरकार की ओर से एडवोकेट ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट में कहा कि सेना के तीनों धड़ों से बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब महिलाओं को एनडीए में एंट्री दी जाएगी। सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार अब एनडीए और नेशनल नेवल एकेडमी में महिला कैडेट्स का भी चयन किया जाएगा परन्तु इसके लिए अभी फाइनल प्लानिंग होनी बाकी है और इसके लिए थोड़ा समय चाहिए।
यह भी पढ़ें

Ganesh Chaturthi In Delhi: राजधानी में सार्वजनिक तौर पर नहीं मनेगा गणेशोत्सव, सरकार ने लगाई रोक

अदालत के इस निर्देश पर सरकार ने कहा था कि महिलाओं को एनडीए प्रोग्राम्स में एडमिट करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए थोड़ा समय देने की मांग की थी जिस पर अदालत ने सरकार को दस दिनों का समय दिया था। सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सशस्त्र बलों ने खुद ही महिलाओं को एनडीए में शामिल करने का फैसला लिया है, इस पर हमें बहुत खुशी हो रही है।
यह भी पढ़ें

IAF Group C Civilian Recruitment 2021 : भारतीय वायु सेना में कई पदों पर वैकेंसी, 10वीं/12वीं पास करें आवेदन

कोर्ट ने आगे कहा कि सुधार एक-दो दिन में नहीं होते, सरकार इस प्रक्रिया और कार्रवाई की समय सीमा तय करेगी। हम चाहते हैं कि अदालत के हस्तक्षेप का इंतजार करने के बजाय सरकार खुद ही लैंगिक समानता को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को आदेश दिया था कि इस साल होने वाली एनडीए की परीक्षा में छात्राओं को भी शामिल होने दिया जाए, उनका सिलेक्शन होगा या नहीं, इस पर निर्णय बाद में लिया गया।

Hindi News / National News / NDA में महिलाओं को भी मिलेगा दाखिला, सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार ने कहा

ट्रेंडिंग वीडियो