scriptजानें क्यों आसमान छू रहे प्रॉपर्टी के दाम! चाह कर भी नहीं खरीद पा रहे खरीदार | Property prices are skyrocketing, buyers are unable to buy even if they want to | Patrika News
राष्ट्रीय

जानें क्यों आसमान छू रहे प्रॉपर्टी के दाम! चाह कर भी नहीं खरीद पा रहे खरीदार

देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की गिरावट आई है।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 10:01 am

Anish Shekhar

पिछले चार तिमाही यानी 1 साल से घरों की बिक्री लगातार गिर रही है। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु समेत देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की गिरावट आई है। बिक्री में गिरावट का मुख्य कारण महाराष्ट्र एवं हरियाणा में चुनाव और प्रॉपर्टी की आसमान छूती कीमतें बताई गईं हैं।
हालांकि प्रॉपर्टी बाजार के जानकारों का कहना है कि मंदी की शुरुआत कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी लेकिन जो हालात बन रहे हैं, वे अच्छे नहीं है। मार्केट में प्रॉपर्टी की कीमत अंतिम यूजर्स के बजट से बाहर निकल गई है। वास्तविक घर खरीदार चाह कर भी घर नहीं खरीद पा रहा है। ऐसे में इन्वेस्टर्स के दम पर इस मार्केट को लंबा नहीं चलाया जा सकता है। अगर हालात ऐसे ही बने रहे हैं तो देर-सबेर मंदी आनी तय है।

इन शहरों में घटी प्रॉपर्टी की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्षेत्र (एमएमआर) में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,617 घरों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 48,553 घरों की बिक्री हुई थी। पुणे में इस दौरान 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,240 घरों की बिक्री हुई। वहीं बेंगलुरु में 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,236 घरों की बिक्री हुई, हैदराबाद में 36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,179 घरों की बिक्री हुई और चेन्नई में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,073 घरों की बिक्री हुई।

Hindi News / National News / जानें क्यों आसमान छू रहे प्रॉपर्टी के दाम! चाह कर भी नहीं खरीद पा रहे खरीदार

ट्रेंडिंग वीडियो