हालांकि प्रॉपर्टी बाजार के जानकारों का कहना है कि मंदी की शुरुआत कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी लेकिन जो हालात बन रहे हैं, वे अच्छे नहीं है। मार्केट में प्रॉपर्टी की कीमत अंतिम यूजर्स के बजट से बाहर निकल गई है। वास्तविक घर खरीदार चाह कर भी घर नहीं खरीद पा रहा है। ऐसे में इन्वेस्टर्स के दम पर इस मार्केट को लंबा नहीं चलाया जा सकता है। अगर हालात ऐसे ही बने रहे हैं तो देर-सबेर मंदी आनी तय है।
इन शहरों में घटी प्रॉपर्टी की मांग
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्षेत्र (एमएमआर) में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,617 घरों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 48,553 घरों की बिक्री हुई थी। पुणे में इस दौरान 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,240 घरों की बिक्री हुई। वहीं बेंगलुरु में 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,236 घरों की बिक्री हुई, हैदराबाद में 36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,179 घरों की बिक्री हुई और चेन्नई में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,073 घरों की बिक्री हुई।