एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में लेंगे कोई बड़ा फैसला
उदय सामंत का यह बयान शुक्रवार को ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी हो रही है। शिवसेना के एक अन्य नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में कोई बड़ा फैसला लेंगे। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई पद नहीं लेंगे क्योंकि उनकी दिलचस्पी महाराष्ट्र की राजनीति में है, समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उदय सामंत ने कहा कि गुरुवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के समय एकनाथ शिंदे अस्वस्थ थे। महायुति के सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक शुक्रवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि एकनाथ शिंदे अपने गांव दारे के लिए रवाना हो गए, जिससे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते बाद सरकार गठन में देरी हो गई।
‘2 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह’
शुक्रवार को संजय शिरसाट ने कहा, “कल महाराष्ट्र के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की…पीएम मोदी और अमित शाह तय करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। महाराष्ट्र के सीएम का नाम आज आधी रात तक घोषित कर दिया जाना चाहिए। मुझे जानकारी है कि शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर को होगा।”