राजस्थान- पंजाब समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के अनुसार आगामी दो दिनों के लिए गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली अगले दो दिनों में अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति के आसार है। साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा। आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सर्दी के साथ कोहरे का कहर
बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में भीषण सर्दी के साथ कोहरे का कहर भी जारी है। आज भी राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे का असर यातायात पर देखने को मिला।
भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी/ओलावृष्टि के साथ बारिश के आसार है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों में भी अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु और केरल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
शराब छूटी तो अन्य नशीले पदार्थों की लत पकड़ रहा बिहार, अब गांवों में मिल रही नशे की पुड़ियां
श्रीनगर में सबसे सर्द रात दर्ज
जम्मू कश्मीर के कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप जारी है, श्रीनगर में रविवार को मौसम की सबसे ठंडी रात रही। श्रीनगर में तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में रविवार की रात के तापमान के असर के कारण प्रतिष्ठित डल झील और अन्य छोटे जल निकाय जम गए। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने कहा कि श्रीनगर में 2023-2024 मौसम की सबसे ठंडी रात -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, जबकि एक दिन पहले तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
‘जीवन की हर उम्मीद खत्म हो गई, जेल में मरना बेहतर है’: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल हाथ जोड़कर कोर्ट में क्यों गिड़गिड़ाए
दिल्ली में 12 जनवरी तक स्कूल बंद
राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखा जाएगा हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। शिक्षा विभाग की ओर आज जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है जबकि बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो, स्कूल संबंधित प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं।
गौतमबुद्धनगर में 14 जनवरी तक स्कूल बंद
नोएडा में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं। दरअसल, भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया गया है। इससे पहले भी घने कोहरे और ठंड के चलते स्कूलों को बंद किया गया था। नोएडा में आगामी एक सप्ताह तक भीषण सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।