घना कोहरा छाए रहने की आशंका
आईएमडी के अनुसार 23 नवंबर से 24 नवंबर की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नई दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों और 23 नवंबर की देर रात से 26 नवंबर की सुबह तक हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इसके अतिरिक्त पूर्वी राज्यों के कुछ इलाकों में भी हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद मैदान इलाकों के तापमान में और गिरावट आ सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना
आईएमडी के मुताबिक 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल, 26 नवंबर को तमिलनाडु और 26 से 27 नवंबर को आंध्र प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों और दक्षिणी अंडमान सागर में तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है।
सुप्रीम कोर्ट : वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को फटकार
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई। जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि ‘हम दिल्ली सरकार की कोशिशों से संतुष्ट नहीं हैं। सरकार ने ट्रकों की एंट्री रोकने के लिए भी कुछ नहीं किया है।’ पीठ ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल ग्रैप-4 के प्रतिबंध जारी रहेंगे। इनमें रियायत दी जाएगी या नहीं, इस पर 25 नवंबर को विचार किया जाएगा। पीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘113 एंट्री पॉइंट पर सिर्फ 13 सीसीटीवी क्यों हैं? केंद्र सरकार सभी एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस तैनात करे। इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने 13 वकीलों को दिल्ली के विभिन्न एंट्री पॉइंट्स पर न्यायालय आयुक्त के रूप में नियुक्त किया। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंधों को लागू किया गया है या नहीं? वहीं दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में कुल 113 प्रवेश बिंदु हैं, जिनमें से 13 ट्रकों के लिए हैं।