शादी के बाद बोली बेटी
वीडियो में देखा जा सकता है की वो कहती है, “इसमें हैरान होने वाली कौन सी बात है। दुनिया बातें बनाती थी, ये उनको जवाब है। ये उनके गाल पर थप्पड़ है। मैं इन्हें पहले ही पसंद करती थी। प्यार हो गया था इनसे, इसलिए अब उनसे शादी कर ली।”
क्या बोले पिता?
“हां, यह मेरी बेटी है तो इसमें समस्या क्या है?” उसी समय, एक व्यक्ति जब पूछता है कि क्या उन्हें एक-दूसरे से शादी करने में कोई शर्म महसूस होती है, जिस पर व्यक्ति कहता है, “किस युग में रह रहे हो? शर्म क्यों आती है?”
कहां का है वीडियो?
वायरल वीडियो कहां का यह अभी तक पता नहीं चला है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो 2020 से पहले का है। कई यूजर्स इस वीडियो को फेक भी बता रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को हाल ही में समाजवादी पार्टी के जय सिंह यादव ने एक्स पर शेयर किया था, जिसे लाखों बार देखा गया।