Vinesh Phogat के ओलंपिक से बाहर होने पर संसद में हंगामा, चाचा महावीर फोगाट का बड़ा बयान, खेल मंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
Vinesh Phogat Disqualified In Paris Olympics: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाई थी। आज फाइनल मैच वाले दिन ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इसके बाद लोकसभा में विपक्ष के कुछ सांसदों ने जमकर हंगामा किया।
Voice raised in Parliament against Vinesh Phogat disqualified Olympics 2024
Vinesh Phogat Disqualified In Paris Olympics: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाई थी। आज फाइनल मैच वाले दिन ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इसके बाद लोकसभा में विपक्ष के कुछ सांसदों ने जमकर हंगामा किया।
विपक्षी सांसदों ने शुरू किया हंगामा, खेल मंत्री करेंगे PC
विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि केंद्रीय खेल मंत्री आज दोपहर 3 बजे इस मामले पर बयान देंगे। लोकसभा में जारी कार्यवाही के दौरान जैसे ही विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सामने आई वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू हो कर दिया। सांसद पप्पू यादव, हरेंद्र मलिक, चंद्रशेखर आजाद और ने AIMIM मुखिया हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हंगामा किया।
‘निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी’
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को Paris Olympics 2024 से अयोग्य ठहराए जाने पर उनके चाचा महावीर फोगाट कहते हैं, ‘मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है। नियम हैं अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम अधिक वजन का है तो उन्हें आमतौर पर इसकी अनुमति दी जाती है।’
महावीर फोगाट ने कहा कि मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी। मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा”
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर विनेश को सांत्वना देने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Hindi News / National News / Vinesh Phogat के ओलंपिक से बाहर होने पर संसद में हंगामा, चाचा महावीर फोगाट का बड़ा बयान, खेल मंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंस