इस वर्ष भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती (23 जनवरी) के दिन से ही गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुवात करने जा रहा है। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट राजपथ पर अपनी ताकत दिखाएंगे। रफाल के साथ ही 75 का आकार बनाते हुए 17 जागुआर भी एक साथ राजपथ पर ऊपर से उड़ान भरेंगे। देखें रिहर्सल का वीडियो:
भारतीय सेना ने शनिवार को गणतंत्र दिवस को लेकर जानकारी दी थी कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां हिस्सा ले रही हैं।
गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस वर्ष मात्र 8 हजार लोग ही गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल होंगे।
रिहर्सल को देखते हुए ट्रेन और रोड ट्रैफिक में कुछ दिनों के लिए बदलाव किए गए हैं। रेलवे ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा, 23 जनवरी और 26 जवनरी को कई रेलगाड़ियों का रूट बदला गया है। वहीं, कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने भी कई मार्ग पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। ट्रैफिक एडवायजरी में कहा गया है कि फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी होने तक विजय चौक से इंडिया गेट (India Gate) तक राजपथ पर ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़े –
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में झलकेगी ‘गुजरात के आदिवासी क्रांतिवीरÓ की झांकीयह भी पढ़े –
Republic Day 2022: छत्तीसगढ़ की गांव और गौठान पर आधारित झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना