टमाटर सस्ता होने से 8% घटी वेज थाली की लागत
घर पर एक वेज थाली तैयार करने की लागत जो पिछले साल अगस्त में 34 रुपए थी अब 31.2 रुपए रही है। मासिक आधार पर लागत 4 प्रतिशत घटी है। वहीं, अगस्त में घर पर एक नॉन-वेज थाली तैयार करने की लागत जो पिछले की समान अवधि में 67.5 रुपए थी अब 59.3 रही गई है।Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट
घर पर थाली तैयार करने की लागत
माह वेज थाली नॉन-वेज थालीजनवरी 28.0 52.0
फरवरी 27.4 54.0
मार्च 27.3 54.9
अप्रेल 27.4 56.3
मई 27.8 55.9
जून 29.4 58.0
जुलाई 32.6 61.4
अगस्त 31.2 59.3
(एक थाली तैयार करने की लागत रुपए में)
बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेन, कैसे मिलेगा टिकट का पैसा रिफंड? जानिए स्टेप बाई स्टेप
इनकी कीमतें घटने से सस्ती हुई थाली
पदार्थ इजाफाएलपीजी -27 प्रतिशत
टमाटर -51 प्रतिशत
खाद्य तेल -6 प्रतिशत
मिर्च -30 प्रतिशत
जीरा -58 प्रतिशत
(एक साल में घटी कीमतें)