राज्य में हो रही बारिश के चलते नदी और नालों ने रौद्र रूप ले लिया है। नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के एक गांव में मकान जमींदोज होने से 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि धारी तहसील के चौखुटा गांव में भूस्खलन की जद में आए मकान एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। इसके साथ ही रास्ते बंद होने के कारण प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर नहीं पहुंच पा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई इलाकों में लोग फंसे हुए हैं और इन्हें रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है। रामनगर के एक रिजॉर्ट में पानी घुसने से फंसे करीब सौ व्यक्तियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। भीमताल में भी मकान ढहने से एक बच्चा मलबे में दब गया। इसके साथ ही चंपावत के तिलवाड़ा गांव में घर में मलबा घुसने से दो की मौत की जानकारी मिली है।