उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के विमान की आपातकालीन लैंडिंग की वजह मौसम की खराबी को बताया जा रहा है। मौसम बिगड़ने के चलते उनके विमान को अचानक पंतनगर एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में जनता को लगेगा बिजली का झटका! कीमतों में इजाफा करने की तैयारी में सरकार इस काम के लिए जा रहे थे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंगलवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। हालांकि इस बैठक में पहुंचने से पहले ही मौसम ने दगा दे दी और उनके विमान को अचानक आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
बताया जा रहा है कि, इस विभाग में हो रहे कामों के संबंध में सीएम बैठक के दौरान अधिकारियों से जानकारी लेने वाले थे।
सचिवालय की बैठकें भी हुईं रद्द
मिली जानकारी के मुताबिक मौसम के साफ होने के बाद ही सीएम का विमान उड़ान भरेगा। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के नहीं पहुंच पाने के कारण सचिवालय में होने वाली सभी बैठकें रद्द कर दी गई।
यह भी पढ़ें – रितु खंडूरी भूषण ने E-Vidhan के बारे में सतीश महाना से की चर्चा