मुंबई में 2 करोड़ कैश मिलने के बाद निर्वाचन आयोग हुआ सख्त, कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की सीमा के अंदर आने वाले सभी प्रतिष्ठानों, व्यवसायों और अन्य कार्यस्थलों को 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अपने कर्मचारियों को छुट्टी देना अनिवार्य है। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत नियोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी।मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, जिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति जनता या उनके प्रतिष्ठान के लिए खतरा पैदा कर सकती है, उन्हें दंडित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा यह सभी नियोक्ताओं पर सख्ती से लागू होगा।