पेट से निकले 63 स्टील चम्मच, घर वालों का आरोप- नशा मुक्ति केन्द्र वाले पिस्टल के नोक पर खिलाते थे चम्मच
वहीं गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। विकसित हो जाने के बाद स्टेशनों का रूपरेखा बदल जाएगी। रेस्टोरेंट, मेडिकल और शॉपिंग के अलावा स्टेशन से ही सिटी बस, मेट्रो और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्टेशन पर ही बच्चों के खेलने के लिए जगह और स्थानीय उत्पाद की सुविधा दी जाएगी।यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की जदयू, इतने सीटों पर उतारेगी अपना प्रत्याशी
रेलवे स्टेशनों पर ये सुविधाएं मिलेंगीरेलवे स्टेशनों पर एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ हाईटेक बिल्डिंग, अच्छी डिजाइन, पर्याप्त पार्किंग सुविधा जहां से आरामदायक यातायात सुलभ हो, मल्टीमाडल इन्टेग्रेशन, दिव्यांगों के लिए सुविधा, साइनेजेज, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवेलेटर, ग्रीन बिल्डिंग के तहत सोलर एनर्जी, वाटर कन्जरवेशन एवं री-साईकिलिंग और पेड़ों से आच्छादित प्लेटफार्मों का पुनर्विकास किया जाएगा।