TVS Radeon: सिर्फ 10 हजार रुपये की Down Payment कर घर ले आइए बाइक, पढ़िए पूरा फाइनेंस प्लान
TVS Radeon Price: अगर आपका प्लान बाइक को खरीदकर घर लाने का है, तो 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद आपका ये सपना पूरा हो जाएगा। पढ़िए पूरा EMI प्लान-
TVS Radeon: देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में Radeon बाइक आती है। अगर आपका प्लान बाइक को खरीदकर घर लाने का है, तो 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद आपका ये सपना पूरा हो जाएगा। हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी, इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
इतने हजार रुपये है बाइक की कीमत (TVS Radeon on road price in India)
TVS की एंट्री लेवल सेगमेंट बाइक के तौर पर देशभर में Radeon की बिक्री की जाती है। TVS Radeon बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 62630 रुपये है। इस बाइक को खरीदने पर 5010 रुपये RTO और करीब 6274 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही बाइक के लिए अन्य चार्ज के तौर पर 2217 रुपये भी देने होंगे। इसके बाद TVS Radeon on road price 76131 रुपये हो जाएगा।
2149 रुपये की EMI
TVS की इस बाइक को आप फाइनेंस पर खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद आपको 66131 रुपये के करीब बैंक से फाइनेंस (Bank Finance) करवाने होंगे। बैंक की ओर से अगर आपको 10.5 फीसदी ब्याज के साथ तीन साल के लिए 66131 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 2149 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले तीन साल के लिए देनी होगी।
इतने रुपये महंगी पढ़ेगी बाइक
आप 10.5 फीसदी की Interest दर के साथ तीन साल के लिए 66131 रुपये का बैंक से Two Wheeler Loan लेते हैं, तो आपको तीन साल तक 2149 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में 3 साल में आप TVS Radeon के लिए 11248 रुपये बतौर ब्याज देंगे। इसके बाद आपकी बाइक की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 87379 रुपये हो जाएगी। यानी आपको ये बाइक 11000 रुपए महंगी पड़ेगी।