scriptकबूतर को बचाने के चक्कर में करंट की जद में आया बच्चा, हुई मौत | trying to save pigeon child came in contact with current and died | Patrika News
राष्ट्रीय

कबूतर को बचाने के चक्कर में करंट की जद में आया बच्चा, हुई मौत

Karnataka: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई।

बैंगलोरJul 24, 2024 / 07:59 pm

Prashant Tiwari

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई। लड़का तार में फंसे कबूतर को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जिले के हनुमानपुरा गांव में यह घटना बुधवार को घटी। मृतक की पहचान कक्षा छह के छात्र रामचंद्र (12) के रूप में हुई है।
करंट लगने से हुई बच्चे की मौत

पुलिस के अनुसार, लड़के ने बिजली के खंभे पर लगे हाईटेंशन तार पर एक कबूतर को फंसे हुए देखा। बहादुर लड़का कबूतर को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया और खुद भी करंट लगने से झुलस गया। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव खंभे पर लटका रह गया। रामपुरा पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने आनी बाकी है।

Hindi News / National News / कबूतर को बचाने के चक्कर में करंट की जद में आया बच्चा, हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो