सोशल मीडिया पर शेयर किया चालान का मैसेज
प्रीतम साहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर चालान मैसेज का प्रिंट स्क्रीन शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस बात का क्या जवाब दूँ! कोलकाता पुलिस ट्रैफ़िक ने IIM, कोलकाता के पास डायमंड हार्बर रोड पर ट्रैफिक उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया है जबकि मैं यहां नोएडा में बैठा हूँ और मेरा वाहन भी नोएडा में मेरे साथ है। उन्होंने कोलकाता पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कोलकाता को टैग करते हुए लिखा, कृपया क्या आप इस झूठे मामले की व्याख्या करेंगे।कोलकाता पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन
पत्रकार प्रीतम ने इस चालान के संबंध में कोलकाता पुलिस से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस चालान की जांच कर रही है। इसके साथ ही कहा कि वह जल्द ही इसके बारे उन्हें अपडेट करेगी। फिलहाल पत्रकार प्रीतम को कोलकाता पुलिस की जांच का इंतजार है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सतर्कता से काम लेना चाहिए ताकि गलत चालान की संभावना को कम किया जा सके।पत्रकार को मिला ये मैसेज
दरअसल, प्रीतम को शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था, आपके वाहन WB24BB3603 पर 119/177MVA के तहत 500 रुपये की राशि के लिए डायमंड हार्बर रोड/आईआईएम जोका पर 13:33 बजे मुकदमा दायर किया गया है। इसका मामला संख्या- MYTW32421024 दिनांक 02-AUG-24 है। कृपया 7 दिनों के भीतर अपना जुर्माना भरें। जुर्माना न भरने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन भुगतान के लिए कृपया https://kolkatatrafficpolice.net पर जाएं। किसी भी प्रश्न के लिए, संपर्क करेंcaseenquiry.ktp@kolkatatrafficpoli
ce.gov.in – TEАМ КТР
aapake vaahan wb24bb3603 par 119/