scriptनोएडा वालों जरा संभलकर! सड़कों पर उतरे ‘यमराज’, परलोक नहीं बल्कि ये है इसका मकसद | Traffic department personnel roaming around as Yamraj on the road in Noida, issued 5253 challans | Patrika News
राष्ट्रीय

नोएडा वालों जरा संभलकर! सड़कों पर उतरे ‘यमराज’, परलोक नहीं बल्कि ये है इसका मकसद

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है।

Nov 17, 2023 / 10:56 am

Shaitan Prajapat

traffic_009.jpg

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार यमराज को मृत्यु का देवता कहा गया है। भौतिक शरीर के नष्ट हो जाने के बाद व्यक्ति की आत्माओं को यमराज के सामने पेश किया जाता है। इसके बाद व्यक्ति के कर्मों के आधार पर उनको स्वर्ग या नरक में भेजा जाता है। इन दिनों नोएडा की सड़कों पर नजर आ रहे है। दरअसल, सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने 16 नवंबर को भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया और सड़कों पर ट्रैफिक विभाग के लोग यमराज बनकर लोगो को जागरूक करते दिखाई दिए। इसके साथ ही अलग अलग जगहों पर कुल 5253 चालान काटे गए।


लोगों को कर रहे जागरूक

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से फेस-2, नंगला, पर्थला, नॉर्थ आई चौक, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन, गढ़ी गोलचक्कर एवं छिजारसी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ट्रैफिक नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

काटे 5253 चालान

इसके साथ ही सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर के निकट सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों (डबल डेकर) व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों (ओवर लोड) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 बसों को सीज एवं 59 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही, बिना हेलमेट 3279, बिना सीट बेल्ट 156, विपरीत दिशा 367, तीन सवारी 58, मोबाइल फोन का प्रयोग 31, बिना डीएल 58, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 73, रेड लाइट का उल्लंघन 84, नो पार्किंग 509 और अन्य 333 चालान काटे गए।

यह भी पढ़ें

2027 तक सभी को कंफर्म टिकट: समय सीमा भी तय, जानिए रेलवे का पूरा प्‍लान



कई वाहन सीज

साथ ही ग्रैप के अंतर्गत (बीएस-3 और बीएस-4 के पेट्रोल वाले वाहनों के विरुद्ध) कार्रवाई करते हुए, ध्वनि प्रदूषण 29, वायु प्रदूषण 59, बीएस-3 और बीएस-4 209 यानी 5253 कुल ई-चालान काटे गए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 23 वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें

छठ पर बड़ा तोहफा : LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट



Hindi News / National News / नोएडा वालों जरा संभलकर! सड़कों पर उतरे ‘यमराज’, परलोक नहीं बल्कि ये है इसका मकसद

ट्रेंडिंग वीडियो