1,68,063 नए केस दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 68 हजार 063 नए मामलों सामने आए है। वहीं, 277 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 69 हजार 959 लोग ठीक हुए हैं। देश में अभी 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 10.64 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 हजार 461 मामलों की पुष्टि हुई है।
8,21,446 सक्रिय मामले
अब तक देश में कुल 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 मामले दर्ज किए जा चुके है। देश में 8 लाख 21 हजार 446 सक्रिय मामले है। वहीं कुल 3 करोड 45 लाख 70 हजार 131 रिकवर हुए है। महामारी कोरोना से अब तक 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की जान जा चुकी है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,52,89,70,294 पहुंच गया।
ओमिक्रॉन के 428 नए मामले
देश में 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 428 नए मामले आए सामने है। ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4,461 हो गए है। हालांकि इनमें से 1,711 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कई राज्यों में यह खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहा है। दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को टारगेट करने वाली कोविड-19 वैक्सीन मार्च में तैयार हो जाएगी।
हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में आज बंद रहेगी ओपीडी
24 घंटों में नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना के 19,166 नए मामले
यूपी में कोरोना संक्रमण के 8,334 नये मामले
राजस्थान में कोरोना के 6,095 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,286 नए मामले
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4,120 नए मामले