scriptCorona Cases: नए मामलों में 6.4% की कमी, 24 घंटे में मिले 1 लाख 68 हजार नए केस | total no of corona cases in india 1 lakh 68 thousand cases in 24 hours | Patrika News
राष्ट्रीय

Corona Cases: नए मामलों में 6.4% की कमी, 24 घंटे में मिले 1 लाख 68 हजार नए केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है। रविवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के 6.4% कम मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, भारत में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 063 नए मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले दिन के मुकाबले आज भारत में करीब 11 हजार कम कोरोना के केस सामने आए है।

Jan 11, 2022 / 10:27 am

Shaitan Prajapat

corona cases in india

corona cases in india

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना संक्रमण (Corona Case updates) के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालाकि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है। रविवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के 6.4% कम मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, भारत में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 063 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 9 जनवरी को 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले दिन के मुकाबले आज भारत में करीब 11 हजार कम कोरोना के केस सामने आए है।

 

1,68,063 नए केस दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 68 हजार 063 नए मामलों सामने आए है। वहीं, 277 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 69 हजार 959 लोग ठीक हुए हैं। देश में अभी 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 10.64 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 हजार 461 मामलों की पुष्टि हुई है।

https://twitter.com/ANI/status/1480750457710518272?ref_src=twsrc%5Etfw

8,21,446 सक्रिय मामले
अब तक देश में कुल 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 मामले दर्ज किए जा चुके है। देश में 8 लाख 21 हजार 446 सक्रिय मामले है। वहीं कुल 3 करोड 45 लाख 70 हजार 131 रिकवर हुए है। महामारी कोरोना से अब तक 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की जान जा चुकी है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,52,89,70,294 पहुंच गया।

ओमिक्रॉन के 428 नए मामले
देश में 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 428 नए मामले आए सामने है। ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4,461 हो गए है। हालांकि इनमें से 1,711 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कई राज्यों में यह खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहा है। दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को टारगेट करने वाली कोविड-19 वैक्सीन मार्च में तैयार हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें

हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में आज बंद रहेगी ओपीडी



24 घंटों में नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना के 19,166 नए मामले
यूपी में कोरोना संक्रमण के 8,334 नये मामले
राजस्थान में कोरोना के 6,095 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,286 नए मामले
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4,120 नए मामले

Hindi News / National News / Corona Cases: नए मामलों में 6.4% की कमी, 24 घंटे में मिले 1 लाख 68 हजार नए केस

ट्रेंडिंग वीडियो