चोर पेश की इंसानियत की मिसाल
हालांकि चोर ने नकद राशि अपने पास रखी, लेकिन इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उसने जसविंदर सिंह के महत्वपूर्ण दस्तावेज डाक के माध्यम से उनके घर भेज दिए। जसविंदर ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को नहीं दी, क्योंकि उनके लिए सबसे बड़ी राहत यह थी कि उनके जरूरी दस्तावेज उन्हें वापस मिल गए।
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह एक असामान्य घटना है, जिसमें चोर ने पैसों की चोरी के बावजूद दस्तावेजों को लौटा दिया, जो कि आमतौर पर नहीं देखा जाता। लिफाफा देखकर चौंक गए जसविंदर सिंह
हाल ही में जसविंदर सिंह को डाक से एक लिफाफा मिला। उन्होंने जब उसे खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। जसविंदर ने देखा कि लिफाफे में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।
यूपी में आया था ऐसा ही अनोखा मामला
ऐसा ही एक मामला यूपी के बांदा से सामने आया था। वहां एक वेल्डिंग दुकान से हजारों का सामान चोरी हो गया था। जब चोर को पता चला कि दुकानदार काफी गरीब है तो उसका मन बदल गया। चोर ने माफी मांगते हुए एक पत्र लिखा। इस पत्र में चोरों ने लिखा कि हमें नहीं पता था कि तुम इतने गरीब हो। उसने चोरी के सामान को बक्सों और बक्सों में पैक किया और उस पर चिपका दिया और उनको वापस कर दिया।