scriptलोंगोवाल में राइफल की नली साफ कर रहा था गनमैन तभी हुआ कुछ ऐसा कि पूरा गांव रह गया सन्न | [The gunman was cleaning the barrel of his rifle in Longowal] Then something happened that left the whole village stunned | Patrika News
राष्ट्रीय

लोंगोवाल में राइफल की नली साफ कर रहा था गनमैन तभी हुआ कुछ ऐसा कि पूरा गांव रह गया सन्न

प्रभजोत लंबे समय से लोंगोवाल के पास अपनी सेवायें दे रहा था। चुनाव से कुछ समय पहले सुरक्षा हटा ली गयी थी। वह संगरूर पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरदासपुरJun 20, 2024 / 05:43 pm

Anand Mani Tripathi

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पूर्व अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल के गनमैन की गोली लगने से मौत हो गयी है। गनमैन प्रभजोत सिंह ड्यूटी पर जाने से पहले अपनी राइफल साफ कर रहा था, उसी दौरान गोली चल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। प्रभजोत लंबे समय से लोंगोवाल के पास अपनी सेवायें दे रहा था। चुनाव से कुछ समय पहले सुरक्षा हटा ली गयी थी। वह संगरूर पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार दुर्घटना में पुलिस उपनिरीक्षक की मौत
पंजाब के कपूरथला में जालंधर रोड पर अर्बन एस्टेट में बुधवार देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जालंधर के जसपाल सिंह के रूप में हुई है। थाना सिटी- 2 अर्बन एस्टेट के थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बादपरिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / National News / लोंगोवाल में राइफल की नली साफ कर रहा था गनमैन तभी हुआ कुछ ऐसा कि पूरा गांव रह गया सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो