महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा क्षेत्र हैं, जो देश में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं। महाराष्ट्र में यह पहली बार होने जा रही है कि दो एनसीपी और दो शिवसेना चुनाव मैदान में होगी। अब देखना यह है कि किसी पलड़ा भारी रहता है। महा विकास अघाड़ी के अन्य सहयोगियों जैसे शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने अभी तक अपने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।