scriptTelangana Rape Case: पुलिस अधिकारी ने रिवॉल्वर दिखा अपने ही थाने की महिला कॉन्स्टेबल कर दिया Rape, जानिए कहां का है ये मामला | Telangana Rape Case: Police officer showed his service revolver and raped a female constable of his own police station, know where this case is from | Patrika News
राष्ट्रीय

Telangana Rape Case: पुलिस अधिकारी ने रिवॉल्वर दिखा अपने ही थाने की महिला कॉन्स्टेबल कर दिया Rape, जानिए कहां का है ये मामला

Telangana Rape Case: कालसेवाराम पुलिस स्टेशन में काम करने वाली महिला कॉन्स्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि एसआई सेन ने रेप करने से पहले सर्विस रिवॉल्वर दिखाकर धमकी दी थी।

हैदराबाद तेलंगानाJun 20, 2024 / 06:14 pm

Anand Mani Tripathi

Telangana Rape Case: तेलंगाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां एक सब इंस्पेक्टर ने महिला कॉन्स्टेबल को ही अपनी हवस का शिकार बना लिया। सबसे पहले महिला को अपनी सर्विस रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके साथ मनमानी की। इस मामले में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के आरोपों की जांच भी अब शीर्ष पुलिस ​अधिकारियों ने शुरू कर दी है।
तेलंगाना पुलिस से आ रही जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर भवानी सेन पर महिला कॉन्स्टेबल के साथ रिवाल्वर की नोक पर बलात्कार करने का आरोप लगा है। कालसेवाराम पुलिस स्टेशन में काम करने वाली महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर ने यह जघन्य अपराध जयशंकर भूपलपल्ली जिले के एक गेस्ट रूम में अंजाम दिया है। इतना ही नहीं सेन ने किसी को कुछ भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। इस मामले में सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सच निकाला है आरोप, सब इंस्पेक्टर बर्खास्त
तेलंगाना पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोप सच हैं। ऐसे में पुलिस आईजी एवी रंगनाथ ने सब इंस्पेक्टर भवानी सेन को पुलिस सेवा से बाहर करने का आदेश भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Hindi News / National News / Telangana Rape Case: पुलिस अधिकारी ने रिवॉल्वर दिखा अपने ही थाने की महिला कॉन्स्टेबल कर दिया Rape, जानिए कहां का है ये मामला

ट्रेंडिंग वीडियो