मंदिर की संपत्ति बना फोन
गलती का अहसास होने के तुरंत बाद श्रद्धालु दिनेश ने श्री कंदस्वामी मंदिर, तिरुपुरुर के अधिकारियों से संपर्क कर अनुरोध किया कि दान करते समय उसका आईफोन दान पात्र में गिर गया, उसे वापस कर दिया जाए। शुक्रवार को दानपात्र खोलने के बाद मंदिर प्रशासन ने दिनेश को बताया, आईफोन हुंडियाल में पाया गया है, लेकिन वह इससे सिर्फ डेटा ले सकते हैं। मामला शनिवार को मंत्री पीके शेखर बाबू के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि जो भी चढ़ावा पेटी में डाला जाता है, वह भगवान के खाते में जाता है। नियम भक्तों को चढ़ावा वापस करने की अनुमति नहीं देते हैं।
सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड
मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने कहा “हम यह तय नहीं कर सकते कि फोन दान के रूप में चढ़ाया गया था या गलती से गिरा। हमारी परंपराओं के अनुसार हुंडी में डाले गए सामान को वापस नहीं किया जाता।” इसके बाद दिनेश ने नया सिम कार्ड खरीदा और फोन लौटाने का फैसला मंदिर प्रबंधन के लिए छोड़ दिया। ऐसे में ये मामला अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग बना हुआ है।