scriptतमिलनाडु मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने उपमुख्यमंत्री, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी | Tamil Nadu new cabinet CM mk Stalin son Udhayanidhi becomes Deputy Chief Minister Senthil Balaji returns oath ceremony | Patrika News
राष्ट्रीय

तमिलनाडु मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने उपमुख्यमंत्री, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

Tamil Nadu New Cabinet: तमिलनाडु सरकार ने मंत्रीमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को डिप्टी सीएम बनाया है।

चेन्नईSep 29, 2024 / 07:51 am

Akash Sharma

Tamil Nadu CM MK Stalin with Udhayanidhi Stalin

Tamil Nadu CM MK Stalin with Udhayanidhi Stalin

Tamil Nadu New Cabinet: तमिलनाडु सरकार ने मंत्रीमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को डिप्टी सीएम बनाया है। इसके साथ ही सेंथिल बालाजी को फिर से कैबिनेट में शामिल किया है।शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, लंबे समय से उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें आ रही थीं। सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी राजभवन की प्रेस रिलीज के जरिए मिली।

आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करके चर्चाओं में आए थे। तमिलनाडु सरकार के नए मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार, 29 सितंबर दोपहर 3.30 बजे चेन्नई के राजभवन में आयोजित होगा।

सेंथिल बालाजी की वापसी चौकाने वाली

तमिलनाडु सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में सबसे चौंकाने वाला नाम सेंथिल बालाजी का है। बता दें कि सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से 26 सितंबर को ही जमानत मिली थी। उन्हें एक साल पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। अब वह फिर से तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट मंत्री होंगे। जानकारी के अनुसार, स्टालिन सरकार ने कैबिनेट में कुल छह बदलाव किए हैं।

Hindi News / National News / तमिलनाडु मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने उपमुख्यमंत्री, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो